बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा का हुआ स्वागत

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा का हुआ स्वागत

सिंगरौली 19 नम्बर बाल कल्याण समिति सिंगरौली की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा का आज दोपहर में समिति कार्यालय में बाल कल्याण समिति के सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और साथ ही मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी । वही समिति की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने अपने स्वागत पर सभी सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य आर.डी. पाण्डेय, अखिलेश कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह परिहार, श्रीमती आरती पाण्डेय, समिति के पूर्व सदस्य द्वारिका प्रसाद तिवारी, समाजसेवी गजमोचन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
समिति में नये अध्यक्ष व सदस्यों का हुआ चयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालको के देख-रेख एव संरक्षण अधिनियम 2015 ( नियम 2016) के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का चयन किया गया है जिससे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती जयमाला शर्मा अध्यक्ष, रामदयाल पाण्डेय, अखिलेश कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह परिहार, श्रीमती आरती पाण्डेय को सदस्य नियुक्त किया गया है ।