जल जीवन मिशन” के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु की गयी जन जागरूकता कार्यक्रम
सिंगरौली बैढन 19 नवंबर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रो में “जल जीवन मिशन” अंतर्गत जिला कलेक्टर के अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी द्वारा अंतर्गत आईएसए कार्यक्रम के तहत 1 – ग्राम पंचायत बरगवां खंड चितरंगी में बीडब्ल्यूएससी कमेटी के क्षमता संवर्धन का कार्य किया गया एवं योजना के विषय में गहनपूर्वक चर्चा की गयी और इस कमेटी के अध्यक्ष ग्राम सरपंच – सचिव व कमेटी के सदस्य बैठक में आईएसए टीम के रामप्रकाश पाण्डेय मोबिलाइजर उपस्थित रहे । – ग्राम पंचायत तियरा मैप पीआरए गतिविधि के माध्यम से ग्राम पंचायत का नक्शा भूमि पर बनाकर ग्राम वासियों को योजना के संदर्भ में अवगत कराकर जन जागरूकता का कार्य किया गया ।
ग्राम पंचायत पिपरा में सरपंच – सचिव व कमेटी के सदस्यों द्वारा अंशदान राशि का एकत्रीकरण कर योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से सहयोग राशि प्रदान की गयी । दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक कर योजना को सफल बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है ।
उक्त “जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिपरा सरपंच इक्कीसचंद बैस, जवाहरलाल पाल, पीएचई से ब्लाककोर्डिनेटर, हरदी सरपंच रीता दुबे, प्रवीण पाठक, परियोजना प्रबंधक पवन द्विवेदी इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहे ।