सड़क हादसों के कारणों को जानने जिला स्तरीय जांच समिति गठित कलेक्टर ने गठित किया टीम, एसडीएम,पुलिस,आरटीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल
सिंगरौली 19 अक्टूबर। माजनमोड़ से लेकर परसौना, रजमिलान तक आये दिन हो रहे सड़क हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने 7 सदस्यीय संयुक्त जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर 7 दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
गौरतलब हो कि माजनमोड़ से लेकर परसौना, खुटार, रजमिलान सड़क मार्ग में आये दिन हादसे हो रहे हैं। जहां कईयों की जाने जा चुकी हैं। तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर अपंग हो चुके हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस को भी कानून व्यवस्था बनाने के लिए दो-चार होना पड़ता है व काफी मशक्कत करनी पड़ती है। माजनमोड़ से परसौना, खुटार, रजमिलान के मध्य आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने एक आदेश जारी करते हुए संयुक्त जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया किया है। जिसमें उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, उपखण्ड अधिकारी माड़ा, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, थाना प्रभारी यातायात, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। आदेश में यह भी उल्लेख है कि संयुक्त जांच दल आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की सूक्ष्मता से जांच कर प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के समक्ष 7 दिवस में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेगी। उक्त कार्य को विशेष प्राथमिकता प्रदान करें।