डॉ मिश्रा के नेतृत्व में युवा टास्क फोर्स ने पार्कों के नवीनीकरण की ली जिम्मेदारी

डॉ मिश्रा के नेतृत्व में युवा टास्क फोर्स ने पार्कों के नवीनीकरण की ली जिम्मेदारी

सिंगरौली, वैढ़न 19 अक्टूबर  शहर में स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए ब्रांड एम्बेसडर की नियुक्ति की गई है और सामाजिक संस्थाओ द्वारा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता में भागीदारी प्रबल हुई है उसी तारतम्य में टीम युवा टास्क फोर्स द्वारा वार्ड 41 स्तिथ बंदना हॉस्पिटल के पीछे के पार्क के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है जिसके तहत आज पूरी टीम द्वारा पार्क की सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें टीम सदस्यों ने पार्क की सफाई में योगदान दिया और सफाईमित्रों की इसमे सहभागिता की। टीम युवा टास्क फोर्स के संरक्षक और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा ने बताया कि हम पूरी तरह तैयार हैं और पार्कों को 4आर पद्धति से नवीनीकरण करने की दिशा में टीम तत्पर रहेगी।टीम द्वारा आज उक्त पार्क की सफाई अभियान की शुरुवात की गई जिसमें स्वच्छता प्रकोष्ठ टीम के कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। इस दौरान सफाई में श्रमदान के साथ सभी ने शपथ ग्रहण किया तथा मोरवा में टीम साहस द्वारा छठ घाट की सफाई में सहभागीता की गई।उक्त कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा ,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, स्वच्छता प्रकोष्ठ से सशांक गौतम, विवेक सिंह के साथ आईईसी सदस्यो की उपस्तिथी रही वही टीम युवा टास्क फोर्स से डॉ सुमित गुप्ता, मुर्तज़ा खान, फरदीन खान,महजबी प्रवीन, मीनाक्षी गुप्ता,सोनम गुप्ता,अंकुर सोनी,अनिल शर्मा, अनुराग शर्मा योक्सी सहित वार्ड पार्षद हीरालाल सोनी की सहभागिता रही।