सीधी सिंगरौली मार्ग निर्माण के प्रगति की जानकारी प्रति दिन दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर
1–कार्य की गुणवत्त मे कमी पाये जाने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही
सिंगरौली 18 अक्टूबर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं वन मण्डल अधिकारी श्री व्ही मधु कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के साथ साथ सीधी सिंगरौली सड़क निर्माण, सिंगरौलिया मे निर्मित हो रहे हवाई पट्टी निर्माण कार्य एवं सर्व षिक्षा अभियान के तहत निर्माण कराये जा रहे विद्यालय भवन, छात्रावास, आईटीआई भवन के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई।कलेक्टर ने ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अधिकारियो सहित संबंधित निर्माण करने वाली एजेंसी से योजना अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि इस कार्य को निर्धारित समयावधि मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर घर घर सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने की कार्यवही करे। उन्होने सीधी सिंगरौली मार्ग निर्माण के प्रगति की जानकारी संबंधित एजेंसी से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि मार्ग निर्माण से संबंधित जानकारी प्रति दिवस दिया जाना सुनिश्चित करे। वही उपस्थित एजेंसी एवं संविदाकर के द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क निर्माण से संबंधित सभी मशीने साईट पर पहुच गई है निर्धारित गाईड लाईन एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। वही सिंगरौलिया मे चल रहे हवाई पट्टी निर्माण के प्रगति की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये। कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि एसे कार्य जो विगत 4 से 5 सालो मे भी पूर्ण नही किया गया है यह खेदजनक है। उन्होने उपस्थित अधिकारियो एवं संबंधित एजेसियो को निर्देश दिये कि दिसम्बर तक कोई भी कार्य अपूर्ण न रहे।शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण किया जाये अन्यथा की स्थिति मे कठोर कार्यवाही की जायेगी। वही कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिये कि ऐसे संविदाकार जिनके द्वारा कार्यो को अधूरा कर छोड़ दिया गया है उन्हे शीघ्र ब्लैक लिस्ट एवं टर्मिनेट कर जानकारी उपलंब्ध कराये। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क पतिराज सिंह, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, लोक स्वस्थ्य यात्रिकी विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित सहायक यंत्री लोक निर्माण, षिक्षा विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित रहे।