21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जिले के सभी वन ग्राम समितियो की बैठक होगी आयोजित

21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जिले के सभी वन ग्राम समितियो की बैठक होगी आयोजित

1–वन अधिकार सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावो का बैठक के दौरान किया जायेगा निराकरणः-कलेक्टर
सिंगरौली 18 अक्टूबर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा वनाधिकार के लंबित प्रकरणो के साथ साथ वनाधिकार से वंचित पात्र व्यक्तियो के आवेदनो के निराकरण हेतु 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक एसे गाव सभी गवो मे जहा वन भूमि है वहा सामुदायिक दावे एवं व्यक्तिगत वनाधिकार दवो के निराकरण किये जाने हेतु ग्राम स्तरीय समितियो की बैठक आयोजित कराने हेतु उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। वन ग्राम समिति के बैठक मे यदि कोई पात्र व्यक्ति या व्यक्तियो का समूह दावे आवेदन देने से छूट गये है वे अपना आवेदन ग्राम वनाधिकार समिति के समंक्ष कर सकते है। ग्राम स्तरीय समिति प्राप्त आवेदनो का निराकरण कर उपखण्ड स्तर पर निर्धारित की गई तिथि मे प्रस्तुत करेगी एवं उपखण्ड स्तरीय समिति 1 नवम्बर तक जिला स्तरीय समिति के समंक्ष आवेदन पत्रो को प्रस्तुत करेगी।कलेक्टर श्री मीना ने संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारियो सहित इस कार्य मे लगे कर्मचारियो को निर्धारित समय एवं तिथि पर बैठक आयोजित कर प्रकरणो का निराकरण करने के निर्देश दिये है।
जल प्रदाय योजना के साथ साथ