बरगवां पुलिस की बड़ी कामयाबी7 वर्षों से फरार चल रहे 2 इनामी स्थाई वारंटी को पड़ोसी राज्य से किया गिरफ्तार

बरगवां पुलिस की बड़ी कामयाबी7 वर्षों से फरार चल रहे 2 इनामी स्थाई वारंटी को पड़ोसी राज्य से किया गिरफ्तार

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह* के निर्देशन पर फरार वारंटिओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत *बरगवां पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चल रहे 2 इनामी स्थाई वारंटियों* को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से की है।

जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2014 के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी *युगल किशोर चतुर्वेदी पिता प्रद्युम्नराम चतुर्वेदी एवं दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी पिता यूगल किशोर चतुर्वेदी निवासी दूभा थाना बभनी* में मौजूद है।

जिसके बाद *एसडीओपी राजीव पाठक* के मार्गदर्शन में बरगवां *निरीक्षक आर पी सिंह* द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेजा गया। जहां पुलिस टीम ने दबिश देकर *युगल किशोर एवं दिवाकर प्रसाद* को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है। बताते चलें कि वर्ष 2014 में इनके द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई थी। जिसके बाद आरोपियों पर अपराध  धारा 452, 294, 323, 506 भादवी के तहत आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर देवसर के प्रकरण क्रमांक 1833/14 पेश किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी उक्त पेशी से गैर हाजरी होकर लंबे समय तक फरार रहे। जिस कारण माननीय न्यायालय द्वारा इसके विरोध स्थाई वारंट एवं सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रुपये* का इनाम घोषित किया गया था।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रमेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी की अहम भूमिका रही।