हर्षोल्लास पूर्वक कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का जन्मदिन

हर्षोल्लास पूर्वक कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया का जन्मदिन

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व नेताप्रतिपक्ष एवं विन्ध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल भइया के 67 वें जन्मदिन के उक्त अवसर पर चितरंगी मे वरिष्ठ कांग्रेसी जनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पहुंचकर मरिजों को फल वितरण किया इसके बाद चितरंगी में स्थित झाड़ी बाबा देव स्थल पर पहुंच पूजा अर्चना कर अपने नेता के लंबे आयु की मंगल कामना की गई तो वहीं यूथ कांग्रेसी पदाधिकारियों के द्वारा भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय चितरंगी के छात्र -छात्राओं को कॉपी पेन एवं बिस्किट वितरण कर अजय सिंह राहुल भैया का 67 वॉ जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। पूर्व नेताप्रतिपक्ष के जन्मदिन के अवसरपूर्व विधायक सरस्वती सिंह,ब्लाक अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष लल्लाराम पांडे, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालता प्रसाद वैश्य,अश्वनी प्रताप सिंह जिला महासचिव सिंगरौली, विपुल धर द्विवेदी जिला प्रवक्ता सिंगरौली,प्रशांत सिंह बादल जिला महासचिव एन एस यु आई सिंगरौली,पंकज सिंह चन्देल जिला महामंत्री सिंगरौली, दददू बैस जिला उपाध्यक्ष सिंगरौली,हिमांशु दुबे,सिद्धार्थ सिंह चन्देल,रवि तिवारी,प्रवेश वैश्य ब्लाक अध्यक्ष युथ कांग्रेस चितरंगी, प्रदीप वैश्य ब्लाक अध्यक्ष करैला,विद्या जायसवाल,अजय पटेल,करण प्रताप चन्देल,अफरीदी,प्रेमदत्त,राजेश कुमार पनिका,पप्पू यादव,गंगाराम, राम प्रसाद,राम निहोर,बबुंदर, राधिका प्रसाद,प्रकाश पुंज, आनंद,रोशनलाल कंशराम, आदि कई कार्यकर्ता शामिल रहे।