शराब के लिए पैसे की मांग को लेकर स्कूली छात्र से मारपीट करने वालों को गोरबी पुलिस ने पकड़ा

शराब के लिए पैसे की मांग को लेकर स्कूली छात्र से मारपीट करने वालों को गोरबी पुलिस ने पकड़ा

बीते दिन स्कूल जा रहे नाबालिग छात्र से शराब के लिए पैसे की मांग कर छात्र के साथ मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कल सुबह दो युवकों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर विवाद करते हुए एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट की थी। इस मामले में आरोपी युवकों ने छात्र को स्कूल में घुसकर डंडों से पिटाई की थी, जहां शिक्षकों और साथी छात्रों के बीच बचाव के कारण पीड़ित किसी तरह बचा पाया था। इस घटना के बाद उसने गोरबी चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में *एसडीओपी राजीव पाठक* के निर्देशन व *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के मार्गदर्शन पर गोरबी *चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार* ने आरोपी *लालबाबू यादव पिता राजेंद्र यादव उम्र 21 वर्ष एवं राजेश यादव पिता रामाधार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी चीताही* के विरुद्ध अपराध क्रमांक 122/ 21 धारा 294, 323, 452, 327, 506, 34 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया था। जिन्हें आज उनके ग्राम चिताही से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।