सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा फिर की गई सर्जरी जिले में आए नए निरीक्षकों को सौंपी गई कमान

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा फिर की गई सर्जरी जिले में आए नए निरीक्षकों को सौंपी गई कमान

सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह* द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए जिले के थाना व चौकी प्रभारियों में बदलाव किया गया है। जहां अस्वस्थ चल रहे *नेहरू सिंह खंडाते* को जियावन प्रभारी से हटाकर रक्षित केंद्र में स्तंभ किया गया है, वहीं सीधी जिले से आए *निरीक्षक कपूर त्रिपाठी* को रक्षित केंद्र से जयावन थाने का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा *निरीक्षक मनोज सोनी* को रक्षित केंद्र से गढ़वा थाने के प्रभार सौंपा गया है। वही खाली पड़े खुटार चौकी में बरगवां थाने में पदस्थ *कार्यवाहक उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव* को प्रभारी बनाया गया है।
गौरतलब है कि खुटार के लिए कई लोगों की दावेदारी पेश की जा रही थी जिस कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, परंतु उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव को चौकी प्रभारी खुटार बनाए जाने के बाद अब अटकलों पर विराम लग गया है।