कलेक्टर महोदय, सिंगरौली के निर्देश पर देवसर के उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह जी (आई ए एस) ने 4 अनुसूचित जनजाति के आदिवासियों को वन भूमि का हक प्रमाण- पत्र वितरित किया
देवसर 8 सितंबर सिंगरौली के माननीय कलेक्टर महोदय श्री राजीव रंजन मीना जी के निर्देशानुसार देवसर के उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह जी (आई ए एस) ने आज ग्राम जुड़वार के अनुसूचित जनजाति के 4 आदिवासियों सोनशाह बैगा, उजियार सिंह, रजऊ सिंह एवं जग्गू सिंह को वन भूमि का हक प्रमाण- पत्र वितरित किया। यह प्रमाण- पत्र भारत सरकार के अधिनियम 2006, नियम 2008, संशोधन नियम 2012 के तहत जिला स्तरीय वन अधिकार समिति, सिंगरौली के अध्यक्ष कलेक्टर महोदय श्री राजीव रंजन मीना जी के द्वारा जारी किया गया था। जिसे आज खण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति, देवसर के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह जी (आई ए एस) ने चारों लाभार्थियों को वितरित किया।