इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग 23 सितम्बर से विन्ध्यनगर में
सिंगरौली विंध्यनगर 8 सितंबर मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव अमित देव के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली के तत्वावधान में डीएफए अध्यक्ष आर पी पटेल व जिला सचिव डॉक्टर डीडी मिश्रा के मार्गदर्शन में इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन विंध्य नगर के एनटीपीसी ग्राउंड में होगा यह प्रतियोगिता 23 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में जिले में संचालित जो भी फुटबॉल क्लब हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन जिला फुटबॉल संघ के कार्यालय पर पहुंच कर करवा ले जो भी क्लब के अध्यक्ष या सचिव इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई बात या सुझाव रखना चाहे तो वह दूरभाष नंबर 4159373494, 25196018 पर संपर्क कर सकते हैं ।होने जा रही फुटबॉल लीग में जिला फुटबॉल संघ की टीम का भी चयन किया जाना है जिसके प्रभारी असगर अली लव कुश तिवारी गिल्बर्ट और अन्य मेंबर है इस बात की जानकारी डीएफए अध्यक्ष आरपी पटेल एवं सचिव डॉक्टर डीडी मिश्रा ने इसकी जानकारी संयुक्त रूप से दी है वही जिला फुटबॉल सचिव डॉक्टर डीडी मिश्रा ने कहा की इस इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की होने जा रही फुटबॉल लीग में जो क्लब अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वे यथाशीघ्र पंजीयन करवा ले।बता दें कि जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने कोरोना काल को छोड़ दिया जाय तो हमेशा से ही डीएफए कोई न कोई प्रतियोगिता फुटबाल के कराती रहती है ताकि युवाओं में इसके प्रति लोकप्रियता बनी रहे और जिले से भी बेहतर खिलाड़ी निकल कर देश विदेश में ख्याति अर्जित करते रहें।