प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी जमीन हड़पने की थी तैयारी
कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद भू माफियाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
प्रदेश के मुखिया के द्वारा भू माफियाओं पर लगाम कसने के लिए किए जा रहे कवायद के बीच सिंगरौली जिले में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 4 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि में अवैध कब्जे की साजिश को *सिंगरौली कलेक्टर* ने संज्ञान में लेते हुए सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद मोरवा *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* के मार्गदर्शन में गोरबी *चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार* ने सक्रियता दिखाते हुए चारों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के मोरवा थाना के गोरबी चौकी अंतर्गत पड़ने वाले *ग्राम पडरी* में भूमाफिया द्वारा कई एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर निजी संपत्ति बनाने की तैयारी की जा रही थी। इनके द्वारा शासकीय भूमि के अभिलेखों में कूट रचना कर इसे निजी स्वामित्व में बदलने की तैयारी थी। जिसकी सूचना जिला कलेक्टर को लगते ही उन्होंने इनके विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद *तहसील भोला प्रसाद वर्मा* द्वारा शिकायत दर्ज करा कर इनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
जानकारी अनुसार *ग्राम पड़री निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी पिता हरीचंद्र द्विवेदी, सत्यप्रकाश द्विवेदी पिता बलराम प्रसाद द्विवेदी, आदित्य प्रताप सिंह पिता जगधारी सिंह एवं अजीत सिंह पाण्डेय पिता इंद्रदेव पाण्डेय निवासी पड़री* पर क्रमशः अपराध क्रमांक 461/21, 462/21, 463/21, 464/21 धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।