सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित यात्रा का सिंगरौली मुख्यालय में हुआ समापन।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित यात्रा का सिंगरौली मुख्यालय में हुआ समापन।

 

सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित यात्रा जोकि सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित थी उसके प्रथम चरण का जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन मे समापन हुआ। संगठन की ओर से इस यात्रा का नाम सरदार @150 यूनिटी मार्च दिया गया था।

इस यात्रा का क्षेत्र लोकसभा स्तरीय निर्धारित किया गया था और इसका नेतृत्व लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने किया। यात्रा का शुभारंभ 31 अक्टूबर 2025 सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सीधी जिले से प्रारंभ हुआ। सीधी से चलकर चौथे दिन यह पदयात्रा सिंगरौली मुख्यालय बैढ़न पहुंची और सामुदायिक भवन बैढ़न में इस यात्रा का समापन हुआ। जिले की सीमा में इस यात्रा की आगवानी जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने इस यात्रा के जिले के संयोजक देवेश पांडे की सराहना की
समापन समारोह मे जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने समस्त प्रतिभागियों तथा सभा मे उपस्थित अतिथियों का अभिवादन किया तथा यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने इस अभियान को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए स्वदेशी अपनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।
अपने उद्बोधन में लोकसभा सांसद ने कहा कि 31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती है और इसी वर्ष उनकी जयंती के 150 वीं‌ वर्षगांठ है और यह यात्रा यूनिटी मार्च के नाम से सरदार पटेल को‌ समर्पित है। सरदार पटेल अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो आज देश का परिदृश्य कुछ और होता। कांग्रेस ने सरकार पटेल को प्रधानमंत्री न बनाकर नेहरू को बनाया और सरदार पटेल देश के गृहमंत्री बने। सरदार पटेल जी का ही योगदान है कि 560 रियासतों का राष्ट्रीयकरण हुआ और देश भारत गणराज्य बना। सांसद जी ने कहा कि सीधी से बैढ़न तक 110 किलोमीटर मे 30 सभायें हुई जिसमे हजारों लोगों की समस्याओं का निराकरण हुआ।
सांसद महोदय ने कहा कि ये यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी उद्देश्य और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से पूरे देश मे आयोजित हो रहीं है। प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का उद्देश्य निर्धारित किया है और ये उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम देश को आत्मनिर्भर बनाने मे अपना योगदान दें। इस यात्रा के माध्यम से स्वदेशी के प्रति जन जागरुकता फैलाना भी है। यदि भारत का हर नागरिक स्वदेशी उत्पाद और स्वदेशी उद्योग पर अपना‌ ध्यान केंद्रित करे तो भारत की अर्थव्यवस्था अवश्य ही उड़ान भरेगी और भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। सांसद जी ने बताया कि इस यात्रा में  सम्मिलित जिले से चयनित दो लोगों को गुजरात सरदार पटेल की जन्मस्थली से स्टेच्यू आफ यूनिटी तक की यात्रा मे भी सहभागी होने का अवसर प्राप्त होने वाला है।

समारोह का मंचीय संचालन यात्रा के जिले के संयोजक एवं निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय ने किया तथा आभार यात्रा के सह संयोजक और महामंत्री विक्रम सिंह चंदेल ने किया। इस यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पांडेय, राज कुमार दुबे, विनोद चौबे, गिरिजा पांडेय, सुरेश गिरी, मीना चौबे, मधू झा, सरोज सिंह, किरन सोनी, ऋचा सोनी, किरण सागर, रजनी सिंह, मंडल अध्यक्ष सौलभ गुप्ता, कमलेश शाह, समस्त पदाधिकारी, सीधी से इस यात्रा के साथ आये एवं संचालन मे मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ विक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, अभय सिंह, राज कुमार सिंह, सुरेन्द्र द्विवेदी, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह के साथ-साथ सिंगरौली जिले के कोने-कोने से आये कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे