108 पंचायतें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित कलेक्टर की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

108 पंचायतें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयनित
कलेक्टर की अध्यक्षता में जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

सिंगरौली 1 सितम्बर। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों को जिले की सभी पंचायतो मे प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक में जिले के 108 पंचायतो मे प्रथम चरण के दौरान कचरा परिवहन हेतु आवश्यकता एवं उपयोगिता अनुसार वाहन की व्यवस्था तथा कचरा परिवहन एवं उपयांगी कार्यो के लिए ट्रेक्टर की उपलब्धता स्कूल भवनों, हाट बाजार स्थलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समितियो के खरीदी केन्द्रों, गोदामो एवं आवश्यक स्थानों पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण सहित 3000 से अधिक जन संख्या वाले ग्रामों में नाली निर्माण, स्वच्छता पार्क निर्माण के साथ-साथ जल एवं स्वच्छता के संबंध मे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी चर्चा कर जिले में जल की समुचित उपलब्धता एवं स्वच्छता के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए गये। बैठक के प्रारंभ मेें जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के तहत बढ़ावा देकर पर्यावरणीय स्वच्छता को बनाया जाना है। जिससे ग्रामीण आबादी का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को अपने ग्रामो के रहवासियों सहित स्थापित संस्थाओ एवं प्रतिष्ठानों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखे जाने के लिए प्रेरित करना है एवं कचरे का संग्रहण भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि गीले कचरे का बायो कम्पोस्टिंग तैयारी की जायेगी तथा भण्डारण केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 3000 हजार से अधिक आबादी वाले 108 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। जिसके संबंध में कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिया कि गीला एवं सूखा कचरे के परिवहन के लिए आउटर्सिंग के माध्यम से वाहन लें तथा इसके संबंध में जन जागरूकता रैली निकालें जिससे लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर हो सकें। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, कार्य पालन यंत्री पीएचई, लोक निर्माण विभाग, आरईएस विभाग सहित जिला प्रबंधक स्वच्छता व अन्य मौजूद रहे।