माडा थाने से 2 आरक्षक हुए पदोन्नत, निरीक्षक ने फित्ति लगाकर दी बधाई
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आरक्षक की पदोन्नति सूची जारी होने के बाद सिंगरौली जिले के माडा थाने से 2 आरक्षको की पदोन्नति पर *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* ने आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति पाए *राजकुमार प्रजापति एवं रमेश चंद* को फित्ति लगाकर आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वहाँ थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जिन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।