भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कांग्रेसी विधायक को करारा जवाब , याद दिलाया 15 महीने के कांग्रेश का कुशासन काल
भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के जिला उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बड़े ही स्पष्टता के साथ यह कहा की विगत दिनों सिहावल विधानसभा अंतर्गत देवसर मुख्यालय में विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर के लिखित संविधान के साथ जो उपहास हुआ वह समझ के परे है ज्ञात हो कि विगत दिनों विधायक कमलेश्वर पटेल देवसर जनपद के ठीक सामने प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों को लेकर एक सभा को संबोधित किये जिसमें घंटो तक आम जनमानस का जीवन हलाकान रहा और *स्थिति तो और भी गंभीर तब हो गई जब एक एंबुलेंस में तड़पता मरीज घण्टो तक जाम में फस कर हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए चिल्लाता कराहता रहा* क्या सिहावल विधायक की संवेदना इतनी मर चुकी है कि वह किसी तड़पते मरीज के लिए रास्ता नहीं दे सकते अमलेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि देवसर मुख्यालय में एक बड़ा स्टेडियम है यदि कार्यक्रम करना ही था तो कमलेश्वर पटेल उस स्टेडियम में कार्यक्रम कर सकते थे किंतु कमलेश्वर पटेल स्टेट एंड नेशनल हाईवे रूल और संविधान को ठेंगा दिखाकर सड़क के मध्य में इस प्रकार का आयोजन कर क्या बताना चाहते हैं यह कोई पहला अवसर नहीं है *इसके ठीक लगभग एक वर्ष पूर्व देवसर जनपद के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कमलेश्वर पटेल की उपस्थिति में एक विशेष संप्रदाय के व्यक्ति द्वारा देवसर क्षेत्र के लोगों को और बिजौरा रहवासियो को सरेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था आखिरकार कमलेश्वर पटेल इस प्रकार से क्षेत्रवासियों को अपमानित करने और संविधान को ठेंगा दिखाकर क्या सिद्ध करना चाहते हैं* देवसर की स्वाभिमानी जनता इस बात से बेहद खफा है कि एक विधायक अपने ही मंच पर एक विशेष संप्रदाय के व्यक्ति के द्वारा खुलेआम गाली गलौज क्यों कराते हैं आखिर वो किस ताकत के बल पर संविधान को धता बताना चाहते हैं अमलेश्वर चतुर्वेदी ने चर्चा करते हुए यह भी कहा की विधायक विधायिका का हिस्सा है और विधायिका स्वयं कानून का निर्माण करती हैं संविधान का निर्माण करती है विधान का निर्माण करने वाला यदि खुद ही संविधान को कुचलने का काम करने लग जाए बाड़ी खेत खाने लग जाए यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर जनता किसकी शरण में जाएं ।15 महीने के *कांग्रेसी कुशासन के दौरान जो कुछ भी घटित हुआ वह दर्पण की तरह जनता जनार्दन के आंखों के सामने है चाहे एक गरीब मां की जीवन का भरण पोषण जिस भैंस के दूध को बेचने से होता था सरेआम उसकी भैंस को अनुविभागीय अधिकारी के बंगले पर बतौर घूस बांध लिया जाना जबकि कमलेश्वर पटेल जी उन दिनों कैबिनेट मंत्री थे और और उनके नाक के नीचे घटना घटित होती है इसके बावजूद भी लंबे समय तक वह अधिकारी अपनी कुर्सी से टस से मस नहीं होता* घूसखोर और गलत अधिकारियों को प्रश्रय, चाहे भ्रष्टाचार का विषय हो चाहे सही लोगों पर जबरन झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने का कारनामा हो अपने ही मंच से क्षेत्र के रहवासियों को खुलेआम अभद्र गाली दिलवाना तो कभी अंबेडकर साहब के द्वारा निर्मित संविधान को सरेआम नकार देना ,नेशनल हाईवे पर लोगों को बरगला कर उनका दुरुपयोग करना। क्षेत्र की जनता यह जानना चाहती है कि कमलेश्वर पटेल जी यह बताएं जब 15 महीने तक कैबिनेट मंत्री थे तब उनके और उनके मुख्यमंत्री के पास किसी से मिलने का समय नहीं था उनकी ए सी गाड़ियों के बंद शीशे कभी खुले नहीं उन दिनों क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस करती रही *आज जब उनकी सरकार को जनता ने नकार दिया और वह मन्त्री की कुर्सी से हट गए तब लोगों को बरगला कर रास्ते चलते लोगों को बीच सड़क में रोककर कार्यक्रम को भव्य दिखाने और घड़ियाली आंसू बहाने का ढोग रचते हैं*। जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमलेश्वर चतुर्वेदी ने आगे चर्चा करते हुए यह भी कहा की क्षेत्र की जनता समझदार और जागृत है वह कांग्रेस सरकार के 15 महीने के कुशासन और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी के विकास कार्यों की स्पष्ट रूप से अंतर समझ ली है अब उसे कोई बरगला नहीं सकता वक्त आने पर जनता जनार्दन दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी अमलेश्वर चतुर्वेदी ने आगे यह भी कहा की हमारी सरकार किसी भी प्रकार के अन्याय के विरुद्ध स्पष्टता के साथ प्रतिकार करने को प्रतिबद्ध है हमारे अधिकारी बिना किसी दबाव में आए न्याय संगत और उचित निर्णय लेने को प्रतिबद्ध है चाहे वह कोई गलत कार्यों में संलिप्त जनप्रतिनिधि ही क्यों न हो। इसी क्रम में हमारी प्रदेश सरकार भू माफिया ,रेत माफिया, दारू माफिया और चिटफंड कंपनियों समेत किसी भी अन्याय के विरुद्ध नाक में नकेल कर देने के लिए स्पष्ट नीति और नियत के साथ काम कर रही है जिससे प्रदेश में सुशासन को बल मिला है।