एनसीएल कर्मियों एवं संविदाकर्मियों का लगभग शत प्रतिशत हुआ कोविड टीकाकरण
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मेँ लगभग शत प्रतिशत कर्मियों एवं संविदाकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है |
एनसीएल मेँ दिनांक 15 अगस्त 2021 तक कुल 13699 कर्मियों मेँ से 13601, लगभग 99.3 प्रतिशत कर्मियों का कोविड टीकाकरण हो चुका है | एनसीएल के 30 प्रतिशत से अधिक कर्मी दूसरी डोज़ भी लगवा चुके हैं |
इसके अलावा कंपनी के 16189 संविदा कर्मियों मेँ से कुल 16112, लगभग 99.5 प्रतिशत संविदाकर्मियों ने वैक्सीन लगवा ली है |
*एनसीएल का टीकाकरण अभियान:*
एनसीएल में माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आह्वान पर, *‘सब को वैक्सीन, मुफ्त वेक्सीन’* कार्यक्रम के तहत, 11 टीका करण केन्द्रों पर नियमित रूप से वैक्सीन लगाई जा रही है | साथ ही कंपनी अब तक 3 मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन कर चुकी है जिसमें एनसीएल कर्मियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी वैक्सीन लगाई गयी है |
वैश्विक महामारी के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान में एनसीएल ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी व्यापक रणनीति, जिला प्रशासन से सहयोग , त्वरित प्रतिकृया टीम की सक्रियता, कर्मियों को दूरस्थ परामर्श देकर, घर घर जाकर लोगों को जागरूक करके, सोशल व प्रिंट मीडिया से प्रचार व प्रसार करके इस अभियान को सफल बनाया है |
गौरतलब है कि एनसीएल ने वैक्सीन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु 30 हज़ार वैक्सीन का क्रय किया है |