नव नियुक्त अधिकारियों के दूसरे बैच का एनसीएल में हुआ स्वागत

नव नियुक्त अधिकारियों के दूसरे बैच का एनसीएल में हुआ स्वागत

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की टीम में 19 जुलाई 2021 से 24 सितंबर, 2021 तक 3 अलग-अलग बैचों में 180 से अधिक नए प्रबंधन प्रशिक्षु रिपोर्ट कर रहे हैं जिनके दस्तावेज़ो के सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है |

19 जुलाई से 30 जुलाई 2021 के बीच प्रथम चरण के दौरान खनन, सिविल व प्रणाली जैसे संवर्गों के 46 प्रबंधन प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है । इसके द्वितीय चरण में 16 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक ई & एम, खनन व उत्खनन विभाग के नए प्रबंधन प्रशिक्षु एनसीएल में रिपोर्ट कर रहे हैं जिसमें से अभी तक 22 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है |

गुरुवार की शाम को एनसीएल के महाप्रबंधक(कार्मिक/अधिकारी स्थापना) श्री एस एस हसन तथा महाप्रबंधक( कार्मिक/ प्रशासन) श्री रमेश सिंह ने नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और सभी का एनसीएल परिवार में स्वागत किया ।

इस दौरान सभी नव नियुक्ति अधिकारियों के साथ कंपनी की कार्यप्रणाली व अन्य आवश्यक जानकारियां साझा की गईं | सभी प्रशिक्षुओं को कंपनी की कल्याण सुविधाओं से भी अवगत कराया गया और साथ ही कंपनी में उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई ।

गौरतलब है कि एनसीएल को वर्ष 2023-24 तक 130 मिलियन टन उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है जिसकी प्राप्ति हेतु कंपनी लगातार श्रमशक्ति की नियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण पर बल दे रही है |