भाजपा मंडल खुटार की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई

भाजपा मंडल खुटार की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई

भाजपा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 20-08-2021 को भाजपा मण्डल खुटार मे मण्डल की संग्ठ्नात्मक बैठक के मुख्य अतिथि *मण्डल प्रभारी भाजपा जिला मंत्री युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री विनोद चौबे जी एवं बिशिष्ट अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता रेल्वे सलाहकर श्री लालजी शाह श्री अंगद वर्मा बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार पाण्डेय जी* ने किया जिसमे मंडल के सभी मंडल पदाधिकारी एवं ग्राम केंद्र के सयोजक उपस्तिथ रहे इस बैठक मे मण्डल प्रभारी श्री विनोद चौबे जी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के मंडल प्रभारी तथाबूथ स्तर पर चार सदस्यों की टीम तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई जिसमें आने वाले कोरोना की तीसरी लहर को बूथ पर ही रोक दिया जाए जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी उन सभी बूथ के स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण कराने जा रही हैजिसके लिए विस्तृत चर्चा की गई जिसमे मण्डल के 53 पोलिंग बूथो मे प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक महिला अनिवार्य एवं तीन पुरुष कुल चार सदस्यों की स्वास्थ स्वंम सेवको की सूची तैयार कर 21 अगस्त तक ग्राम केंद्र स्तर पर बूथ अध्यक्षों की बैठक बुलाकर बिस्तृत चर्चा कर सूचि मंडल एवं जिला कार्यालय को भेजे
बैठक में ग्राम केंद्र में निवास रत मंडल पदाधिकारी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्तिथ रहेंगे साथ ही बैठक की फोटो मंडल के ग्रुप में अनिवार्य रूपसे भेजे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथ
मण्डल महामंत्री मनराखन प्रसाद शाह, मण्डल उपाध्यक्ष सीताशरण शाह, राज कुमार शुक़ला, राज कुमार शाह, कृष्ण कुमार शर्मा, महेंद कुमार पाण्डेय, प्रदीप शाह, देव नारायण शाह, बंशपती पाण्डेय, धनपत साकेत, राजलाल शाह, अमित चौबे आदि उपास्थि रहे|