मोरवा पुलिस ने पीछा कर कबाड़ से लदी पीकअप वाहन को पकड़ा, 3 गिरफ्तार।
सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने तीन कबाड़ीओ को पीछा कर पीकअप वाहन सहित किया गिरफ्तार कीमती 5 लाख 72 हजार रूपये ।
दिनांक 11/02/2021 की देर रात थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार पीकअप वाहन दुधीचुआं खदान से आ रही है और मोरवा मेन रोड की ओर जा रही है जिस पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा राजीव पाठक से दिशा निर्देश प्राप्त कर एक टीम रवाना की गई जिस पर पीकअप वाहन को 5 किमी पीछा कर बिजुल नदी के पास से पकड़ा गया जिस पर पीकअप वाहन क्रमांक MP 66 G2342 को ड्रायवर बबुन्दर साकेत पिता तेजमणि साकेत निवासी परसोहर थाना बरगवां चला रहा था। जिसे पकड़ा गया, अन्य आरोपी गाड़ी से कूदकर भागे जिसमे से परशुराम साकेत निवासी मेढौली व रामसरण बसोर निवासी खरकटा को भाग कर पकड़ा गया तथा तीनो से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बिजली का तार दुधीचुआं खदान से काटे तथा गोरबी रोड स्थित जंगल के किनारे खड़े बलकर वाहनो से लोहे की कबाड़ काटे थे साथ ही पीकअप वाहन में गैस कटर गैस सिलेण्डर एक नग लम्बा वाले रखे थे। सभी को जप्त किया गया।
आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 89/2021 धारा 379, 414 भा.द.वि कायम किया गया। तीनो कबाड़ियो से आगे भी पूछतांछ की जा रही है तथा अन्य फरार आरोपियो की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
आरोपियो को गिरफ्तार करने मे उनि. विनय शुक्ला, सउनि साहबलाल सिंह, प्रआर संतोष सिंह, अशोक सिंह, राजवर्धन सिंह, डी.एन सिंह, आर. संजय परिहार, रामनरेश प्रजापति, राजन बागरी, सैनिक कुन्जराज सिंह चौहान शामिल थे।