सिंगरोली जिले के मुहेर गांव में विस्थापितों की विभिन्न मांगों जैसे सड़क बिजली स्कूल पानी व रोजगार की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है आम आदमी पार्टी के नेता अनिल द्विवेदी का कहना है कि यहां मूलभूत समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है यहां के विस्थापित दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं यहां जो भी ओवरबर्डन कार्य करने कंपनियां आई हैं मुख्यमंत्री के आदेश का उल्लंघन करती हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 70 परसेंट स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा उसका पालन यहां नहीं हो रहा है मुहेर गांव चारों तरफ से घिरा हुआ है एक तरफ से एनसीएल है तो दूसरे तरफ से रिलायंस कोल माइन्स कंपनी है जिनमें लगातार ब्लास्टिंग हो रही है यहा ब्लास्टिंग नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है जो न्यायोचित नहीं एनसीएल के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन नहीं हो रहा है यहां के विस्थापित परेशान हैं उन्हीं सब मूलभूत समस्याओं को लेकर यहां के विस्थापितों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.