थाना मोरवा की कार्यवाही 4 अवैध महुआ हाथभट्टी शराब, 3 अराजक तत्व तथा मारपीट के मामले में गिरफ्तारी वारंट में फरार समेत कुल 8 आरोपी धाराए

थाना मोरवा की कार्यवाही
4 अवैध महुआ हाथभट्टी शराब, 3 अराजक तत्व तथा मारपीट के मामले में गिरफ्तारी वारंट में फरार समेत कुल 8 आरोपी धाराए

बीते गुरुवार पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश पर कल से आज तक मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक थाना मोरवा की सतत् निगरानी में अलग-अलग प्रकरणों में कुल 8 आरोपियों को पकड़ा गया है। सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह कार्यवाही मोरवा थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर की गई। जिसमें 4 लोगों को अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब का विक्रय करते व शराब बनाते पकड़ा गया। अवैध रूप से शराब के कारोबार में जुटे अनीता देवी निवासी दुल्लापाथर, राजेश कोल निवासी खनहना, सुनील कुमार निवासी लोटन, प्रमोद वैश्य निवासी करेला के करीब 30 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर चारों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं वर्ष 2014 के मारपीट के प्रकरण में लगातार पेशी से अनुपस्थित चल रहे वारंटी सुरेंद्र सहीस निवासी पंजरेह जो धारा 294, 323, 506 ताहि में आरोपी की गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा तीन लोग बाबू जायसवाल निवासी चटका, अजय बैगा एवं सुभाष कोल निवासी पड़री को अशांति फैलाने व कोई गंभीर अपराध करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाहियों में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, आर के सुमन, राम नरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, डी एन सिंह, अजय पांडे, दिनेश कुमार, अरविंद चतुर्वेदी, आरक्षक संजय सिंह परिहार, राजन बागरी, विजय कुमार, अरुणेंद्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।