- बजट को लेकर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
सिंगरौली भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन जिसमें मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने बताया कि देश के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट आत्मनिर्भरता की दृष्टि से बहुत मजबूत है बजट में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर रोड मैप जो छ: आधार स्तंभ पर आधारित है केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तुत बजट से असंतुष्ट जनता को संतुष्ट करने व बजट प्रमोशन के अभियान में निकले प्रदेश मंत्री श्री पांडेय ने आगे कहा की बीजेपी का उद्देश्य आत्मनिर्भर, स्वाबलंबी, आधुनिक व प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करना है प्रदेश मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि बीजेपी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन कुल छः आधार स्तंभ है। इस दौरान प्रदेश मंत्री श्री पाण्डेय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के परमाणु परीक्षण व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के उज्जवला, जनधन, प्रधानमंत्री आवास व आयुष्मान योजना को भारत को विश्व गुरु बनाने वाली योजनाएं बताया। प्रदेश मंत्री श्री पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार के बजट को बिंदुवार पढ़कर सुनाया।.