बंधौरा पुलिस ने अवैध रेत के साथ टै्रक्टर को किया जप्त
बंधौरा पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक टै्रक्टर को जप्त कर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी अनिल सोनकर एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के मार्गदर्शन व माड़ा थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी के सतत् निगरानी में की है।
पुलिस चौकी बंधौरा के प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार एक बिना नंबर सोनालिका टै्रक्टर रेत का अवैध परिवहन करने की सूचना मुखबिरों के जरिये से मिली। जहां पुलिस ने चौरा में घेराबंदी करते हुए टै्रक्टर को रेत के साथ पकड़ लिया। वहीं अंधेरा होने का फायदा उठाकर अज्ञात चालक फरार हो गया। पुलिस टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी के अलावा एसआई आरएम सिंह खैरवार, आर.प्रवीण तिवारी, रघुनंदन सिंह तोमर, सतीश मिश्रा, योगेश विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय रही