सिंगरौली में विस्थापितों को बड़ी राहत: मुआवजा बढ़ाकर 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर

सिंगरौली में विस्थापितों को बड़ी राहत: मुआवजा बढ़ाकर 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर

सिंगरौली बंधा कॉल ब्लॉक से प्रभावित विस्थापितों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से उचित मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम ने जनसुनवाई के दौरान ऐलान किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब विस्थापितों को 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की जगह 50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देगी।

इस मौके पर विधायक मेश्राम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों को 20% तक कम मुआवजा मिला था, जबकि भाजपा सरकार किसानों और विस्थापितों की हर चिंता को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा किसान, आदिवासी, दलित और वंचितों के साथ खड़ी रही है और विस्थापन नीति का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।

जनसुनवाई में विधायक ने साफ कहा कि अब बंधा कॉल ब्लॉक के बंधा, पैडरवाह, पचौर सहित आधा दर्जन गांवों के प्रभावितों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार से बातचीत कर मुआवजे की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख प्रति हेक्टेयर कराया गया है।इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला भी जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित रहा।

लोगों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक मेश्राम की जमकर सराहना की। हालांकि अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि विस्थापितों को यह मुआवजा कब तक मिल पाता है।