तीसरी लहर से निपटने के लिए हम तैयार हैं: खनिज मंत्री पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर मशीन जल्द लगने वाली है

तीसरी लहर से निपटने के लिए हम तैयार हैं: खनिज मंत्री पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आरटीपीसीआर मशीन जल्द लगने वाली है

 

सिंगरौली 9 जुलाई। म.प्र.शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पहली मर्तबा बतौर प्रभारी मंत्री के रूप में जिले के दौरे पर आये। जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को संक्षिप्त मुलाकात कर सवालों का जबाव दिये। खनिज मंत्री ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ आरटीपीसीआर मशीन शीघ्र लगने वाली है। साथ ही मशीन लगाने में जो रकम की कमी आयेगी उसे जिला प्रशासन पूरा करेगा। पिछले दूसरी लहर में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दो से तीन दिन में आने में समय लग रहा था। जिसके चलते लोग ज्यादा कोरोना से इफेक्टेड हो रहे थे। ऐसे में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही थी। कोरोना से संबंधित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेडों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। हम इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयार हैं करीब-करीब व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं। सीधी-सिंगरौली एनएच-39 निर्माणाधीन फोरलेन के मामले में कहा कि इस संबंध में संबंधित मंत्री से चर्चा कर आगे के प्रगति की जानकारी ली जायेगी। वहीं बिजली की समस्या के मामले में मंत्री का गोलमाल जबाव मिला। पीआईयू कार्यपालन यंत्री के प्रभार को लेकर खनिज मंत्री ने कहा कि इसको गंभीरता से लिया जायेगा। बेरोजगार के मामले में जबाव दिया कि अधिकांश कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिल रहा है और मुख्यमंत्री के द्वारा जो घोषणाएं की गयी हैं उसको शत-प्रतिशत पालन कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही 75 प्रतिशत डीएमएफ की राशि प्रदेश सरकार के द्वारा वापस मंगा लिये जाने के सवालों का जबाव गोलमाल तरीके से दिया। इस सिंगरौली, चितरंगी, देवसर विधायक व कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।