जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का करें अवलोकन: प्रभारी मंत्री शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर गुण्वत्ता के साथ करें पूर्ण,

जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का करें अवलोकन: प्रभारी मंत्री
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर गुण्वत्ता के साथ करें पूर्ण,

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जबाव अधिकारी समय सीमा में दिया जाना सुनिश्चित करें

सिंगरौली 10 जुलाई। जिले मे संचालित शासन की महात्वांकाक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें, ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर मिल सके तथा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए समय सीमा के अंदर सभी तैयारियों को पूर्ण करेें एवं जन प्रतिनिधियों के पत्रो का जबाव विभागीय अधिकारी समय पर देना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिले प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग ने दिय।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियो के सुझावों के आधार पर निर्माण कार्यों की कार्ययोजना बनाये। सबकी सहमति और सहयोग से जिले में विकास के कार्य कराये जायेंगे। शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजनता तक पहुंचे तथा गरीबों के कल्याण की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले इसे सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में जलजीवन मिशन के कार्योंए प्रमुख सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार चल रहे विकास के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिकारी अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यों की सूची सांसद जी एवं विधायकगणों सहित जन प्रतिनिधि को उपलब्ध करायें। जन प्रतिनिधिगण मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लें। निर्माण कार्यों में किसी तरह की कमी होगी तो उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाना है। यह प्रधानमंत्री जी की तथा मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस योजना को निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण करें। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि महात्मा गॉधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यो को लक्ष्य के अनुसार समय पर पूर्ण करायें तथा हितग्राहियो को इन योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध करायें। उन्होंने नगर पालिक निगम सिंगरौली में चल रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजनाए सीवरेज योजना सहित निगम द्वारा संचालित बड़ी योजनाओ के कार्यो को समय पर पूर्ण करें। इसके साथ ही जिले में उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके प्रगति की जानकारी ली गई तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का अधीक्षण विद्युत को निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि मेरा जिले का यह पहला दौरा है मै आपेक्षा करता हंू कि सभी विभाग अपने विभागीय गतिविधियों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कमी नही करेंगे। उन्होंने कहा विभागीय कार्य में अगर कोई समस्या आती है तो कलेक्टर के माध्यम से मुझे अवगत करायें। जिले के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। इसके पूर्व कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने प्रभारी मंत्री श्री सिंह सहित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये जिले में संचालित विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया। साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध अवगत कराया गया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति- बैठक में विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, विधायक देवसर सुभाष बर्मा, विधायक चितरंगी अमर सिंह, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र सिंह, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एएसपी अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, एसपी मिश्रा, निगमायुक्त आरपी सिंह, खनिज अधिकारी एके राय, डीईओ आरपी पाण्डेय,लोसे प्रबंधक रमेश पटेल सहित अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।
००००००
स्व.जगन्नाथ सिंह परिजनों से प्रभारी मंत्री ने किया सौजन्य भेंट
जिले के प्रवास पार आये जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के पुत्र डॉ. रवीन्द्र सिंह के पचखोरा स्थित आवास में पहुंचकर उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के भाई विधायक चितरंगी अमर सिंह, विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, विधायक देवसर सुभाष बर्माए कलेक्टर राजीव रंजन मीनाए पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंहए भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष शीर्ष कांत देव सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहए नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सीण्पी विश्वकर्मा, सहित दिग्विजय धु्रव सिंह, लालबाबू बैस मौजूद रहे।
०००००००
प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ
जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के द्वारा डीएव्ही दुद्धीचुआ में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने टीकाकरण केन्द्र में आने वाले व्यक्तियों का फल की टोकरी देकर अभिनंदन किया। जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात कहा कि जिले के नागरिक अफवाहो भ्रातिंयो से बिना डरे अपना टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में टीका शत-प्रतिशत कारगर है। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र बर्मा, चितरंगी विधायक अमर सिंह, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांत शीर्ष देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र सिंह सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
००००००
औद्योगिक कंपनियां लोगों को उपलब्ध करायें रोजगार
जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह खनिज मंत्री ने एनसीएल जयंत परियोजना जयंत परियोजना का भ्रमण किया। प्रभारी मंत्री ने परियोजना द्वारा कोयला खनन करने की गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके पूर्व एनसीएल के सीएमडी बीके सिन्हा ने प्रभारी मंत्री श्री सिंह सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कोयला उत्पादन की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से कोयले का उत्पादन कर देश के विभिन्न ताप घारो भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 21 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया था उन्हे कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष मे 22 मिलियन टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कोयला खनन करने वाले ड्रग लाईन कोयला खनन मे लगे आधुनिक तरीके से निर्मित मशीनो गंगा एवं विजय साबेल का अवलोकन मंत्री श्री सिंह को कराया गया। जिसे देखकर प्रभारी मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए एनसीएल परियोजन के सभी अधिकारियो को बधाई दी। वही प्रभारी मंत्री ने सीएमडी सहित एनसीएल के वरिष्ट अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये स्थानीय लोगों को परियोजनाओ में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें तथा सीएसआर मद से बड़े अधोसंरचना से संबंधित कार्य करायें। जिससे जिले के आम लोगों को फायदा हो। वही सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने चर्चा उपरान्त एनसीएल द्वारा किये गये कार्यो के संबंध मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह सहित जन प्रतिनिधियो ने परियोजना परिसर मे वृक्षारोपण किया।
०००००००
ट्रामा सेंटर के कोविड वार्ड मेें पहुंचकर लिया जायजा
जिले के पालक मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच कोविड वार्ड का जायजा लेते हुए कोरोना के तीसरी लहर से निपटने निर्देश दिये। वहीं इसके पूर्व कलेक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।