सिंगरौली प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री ने किया एनसीएल का दौरा
शनिवार को मध्यप्रदेश के माननीय खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने एनसीएल का दौरा किया l इस दौरान माननीय मंत्री से सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा एवं एनसीएल कार्यकारी निदेशक मंडल ने भेंट की l
अपने दौरे के दौरान माननीय मंत्री ने जयंत खदान का अवलोकन किया एवं एनसीएल की मशीनीकृत खनन प्रक्रिया की बारीकियों से परिचित हुए l
सीएमडी श्री सिन्हा ने उन्हें खदान परिचालन सहित एनसीएल द्वारा आस-पास के लोगों के लिए सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया l
माननीय मंत्री महोदय ने एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की सराहना की और साथ ही कोविड के ख़िलाफ़ कम्पनी की मुहिम की भी प्रशंसा की ।
इसके पूर्व माननीय मंत्री ने एनसीएल के दूधीचुआ स्थित डीएवी विद्यालय में कोविड टीकाकरण केंद्र में मुफ़्त टीकाकरण का शुभारम्भ किया l इस दौरान माननीय सांसद, सीधी-सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, माननीय विधायकगण, कलेक्टर सिंगरौली एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे l खदान भ्रमण के दौरान अतिथियों द्वारा जयंत खदान परिक्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया l
*सीएमडी एनसीएल ने जयंत कर्मियों से किया संवाद*
शनिवार को ही सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने जयंत खदान के दौरे के दौरान कर्मियों से सीधा संवाद किया । उनके साथ एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार, निदेशक(वित्त) श्री आर एन दुबे, निदेशक(परियोजना एवम योजना) श्री एस एस सिन्हा उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्री सिन्हा एवम कार्यकारी निदेशक मण्डल ने कार्यस्थल, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर में जाकर कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और कल्याण सुविधाओं का जायजा लिया ।
कर्मचारियों ने अपने मुखिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी और साथ ही कल्याण सुविधाओं की बेहतरी की दिशा में किए गए अनेकानेक कार्यों के लिए एनसीएल शीर्ष प्रबंधन को धन्यवाद दिया ।
सीएमडी श्री सिन्हा ने सम्बंधित अधिकारियों को कर्मियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।