व्यस्ततम ताली मार्ग बना जाम का अड्डा, ट्रामा सेंटर का रास्ता रोज रहता है प्रभावित
विशाल मेगा मार्ट के सामने दोपहर से शाम तक 300 मीटर जाम, पुलिस और यातायात अमला बेपरवाह
सिंगरौली 26 दिसम्बर। शहर का अत्यंत महत्वपूर्ण और व्यस्ततम ताली मार्ग आज पूरी तरह अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका है।
यह मार्ग जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर और शहर के कई प्रमुख इलाकों को जोड़ता है, लेकिन विशाल मेगा मार्ट के सामने दोपहर से लेकर देर शाम तक हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि करीब 300 मीटर तक सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग जाता है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग अस्पताल, उपचार केंद्र और अन्य जरूरी कामों के लिए आते-जाते हैं, लेकिन सड़क पर बेतरतीब खड़े टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों ने आवागमन को लगभग ठप कर दिया है। खरीदारी के नाम पर मुख्य सड़क को पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई सिमट जाती है और हर पल हादसे का खतरा बना रहता है।
इलाज के लिए आने-जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ती है। कई बार वाहन जाम में फंसे रहते हैं और लोगों को पैदल रास्ता तलाशना पड़ता है। यह स्थिति न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि प्रशासनिक संवेदनहीनता का भी परिचायक है। यह जाम कोई एक दिन की समस्या नहीं है। रोज यही हाल रहता है, फिर भी न तो स्थायी पुलिस व्यवस्था की गई और न ही अवैध पार्किंग पर कोई ठोस कार्रवाई नजर आती है।
कोतवाली और यातायात पुलिस की चुप्पी पर सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतना संवेदनशील और व्यस्त मार्ग होने के बावजूद कोतवाली पुलिस और यातायात अमला कोई सख्त कदम उठाता नजर नहीं आता। न चालान, न टोइंग, न ही नियमित निगरानी। कभी-कभार पुलिस पहुंचती भी है तो कुछ देर बाद हालात फिर जस के तस हो जाते हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस की इस ढिलाई के कारण वाहन चालको के हौसले बुलंद हैं और सड़क पर कब्जा आम बात बन चुकी है