पूरे दिन सब रजिस्टार दफ्तर का चक्कर लगाते रहे क्रेता विक्रेता

सिंगरौली 26 दिसम्बर। जिले के सब रजिस्टार अशोक सिंह परिहार एक बार फिर अचानक अवकाश पर चले गए हैं। अवकाश के पीछे की वजह और उनका गंतव्य स्पष्ट नहीं किया गया है।
कार्यालय सूत्रों के अनुसार यह चर्चा आम है कि वे भोपाल की ओर रवाना हुए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी स्तर पर नहीं की गई है। प्रशासनिक हलकों में इस असमंजस को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सब रजिस्टार का हाल के दिनों में बार-बार भोपाल आना-जाना महज संयोग नहीं माना जा रहा। छुट्टी की सूचना तो दी जाती है, लेकिन किस उद्देश्य से और किन मामलों को लेकर राजधानी का रुख किया जा रहा है, इस पर जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पंजीयन विभाग से जुड़ी कुछ शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंचने की चर्चा है।
लंबा कार्यकाल, लगातार सवाल, जवाबदेही की मांग तेज
सब रजिस्टार अशोक सिंह परिहार पिछले लगभग 9 वर्षों से जिले में पदस्थ हैं। इतने लंबे समय से एक ही जिले में बने रहना स्वयं में प्रशासनिक समीक्षा का विषय माना जाता है। स्थानीय स्तर पर समय-समय पर पंजीयन कार्यों को लेकर असंतोष की बातें सामने आती रही हैं, जिनकी जांच की मांग भी उठती रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि जब भी किसी स्तर पर शिकायत की बात उठती है, तो संबंधित लोग दबाव और भ्रम की स्थिति महसूस करते हैं। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि स्वतंत्र जांच के बिना संभव नहीं है। अब बड़ा सवाल यही है कि सब रजिस्टार के बार-बार भोपाल दौरे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं या फिर उठती शिकायतों के बीच जवाबदेही से जुड़ा कोई बड़ा कारण इसके पीछे है। इस पर स्थिति तभी साफ होगी जब विभागीय स्तर पर आधिकारिक जानकारी सामने आएगी।