85 ग्राम पंचायतों में एक साथ विकसित भारत “जी राम जी “रोजगार गारंटी योजना पर कल होगी ग्राम सभा बैठक

85 ग्राम पंचायतों में एक साथ विकसित भारत “जी राम जी “रोजगार गारंटी योजना पर कल होगी ग्राम सभा बैठक।

सिंगरौली:- जिला पंचायत सिंगरौली के निर्देशन पर जनपद पंचायत देवसर ने अपने सभी 85 ग्राम पंचायतों में एक साथ कल दिनांक 26.12.2025 को 125 दिन की रोजगार गारंटी वाली योजना “जी राम जी”का घोषणा ग्रामसभा में उद्धृत करेगा। जिसमें –
बेरोजगारी के लिए बेहतर प्रावधान ,समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा,,ग्राम सभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना का मसौदा जनता जनार्दन के समक्ष पेश करेगा।
“विकसित भारत “जी राम जी”निम्न बिंदुओं पर आधारित 125 दिन की रोजगार गारंटी वाली योजना को गरीब जनता को समर्पित करेगा:-
1-100 दिन के स्थान पर 125 दिन की गारंटी
2-रोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान
3- समय पर मजदूरी भुगतान न देने पर मुआवजा
4-ग्रामसभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना(VGPP)
5-VGPP के सभी योजनाओं का तालमेल
6-तकनीक के जरिए शसक्तीकरण
सीईओ देवसर ने बताया सभी पंचायतों में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एस के तिवारी,खंड पंचायत अधिकारी राजेंद्र द्विवेदी, एडीईओ रामजी मांझी,बीसी उदयभान पाठक,सहायक यंत्री,और सभी उपयंत्री मौजूद रहेंगे।