मऊगंज में अपर कलेक्टर ने 41 आवेदन पत्रों में की जनसुनवाई
कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में अपर कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता के 41 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदन पत्रों पर तत्परता और संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए सात दिवस में इनका निराकरण करें। आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ आवेदक को भी इसकी सूचना दें। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एपी द्विवेदी, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में पतुलिया साकेत निवासी हनुमना ने पति के स्वामित्व की भूमि में अपना हक दिलाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हनुमना को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। कुलदीप गर्ग निवासी बरावं ने प्राकृतिक आपदा से क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हनुमना को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पीएम किसान सम्मान निधि, शासकीय स्कूल की भूमि से अवैध कब्जा हटाने, जमीन के बंटवारे, मजदूरी भुगतान तथा रोजगार दिलाए जाने संबंधी आवेदनों में सुनवाई की गई।