जनसुनवाई का हुआ आयोजन, कलेक्ट्रेट में 103 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताई

जनसुनवाई का हुआ आयोजन, कलेक्ट्रेट में 103 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताई

 

रीवा :कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 103 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर सहित संयुक्त कलेक्टर राजेश सिन्हा एवं जीपी अग्रवाल ने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित किया।

जनसुनवाई में अमिरती के निवासियों ने नहर की जमीन में प्रमोद गौतम द्वारा अतिक्रमण किए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर एसडीएम हुजूर को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार रीवा निवासी रश्मि खरे ने निर्माणाधीन लाइफ इंडिया सिटी में मकान बुक कराने के बाद अभी तक आधिपत्य न दिए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे एसडीएम हुजूर को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। बाबूपुर निवासी अरूण शुक्ला के अवरूद्ध रास्ता व नाली से पानी निकासी से अतिक्रमण हटाने, पुरैनी कोठार निवासी राजपति गौतम के वर्षा से क्षतिगस्त मकान का मुआवजा दिलाने, गढ़ निवासी बृजमोहन प्रसाद पाण्डेय के अवरूद्ध रास्ता से आवागमन प्रारंभ करने, विश्राम साकेत के मकान विस्थापन से पूर्व व्यवस्था बनाने तथा देवखर निवासी हरिश्चन्द्र द्विवेदी के सीमांकन के उपरांत नकल प्रदाय किए जाने के आवेदन पर संबंधित तहसीलदारों को समुचित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में विपिन सिंह अमवा द्वारा प्रस्तुत विद्युत मीटर लगाने के आवेदन पर विद्युत मण्डल, अल्का त्रिपाठी रीवा के लाड़ली बहना की राशि प्रदाय करने के आवेदन पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, विभा मिश्रा के छत्रपति नगर के द्वारा ट्राईसाइकिल की मांग के आवेदन पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय तथा सोनी कृषि सेवा केन्द्र मनगवां के संचालक द्वारा खाद बेचने की अनुमति प्रदाय किए जाने के आवेदन पर उप संचालक कृषि को कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए।