भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर ट्राली से पैदल भोपाल किया कूच
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गुरु कुल कॉलेज के पास किसानों को रोका
बैरसिया।। मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील प्रांगण के पास धरना प्रदर्शन किया किसानों की मांग है कि खाद की काला बाजारी बंद हो ,सहकारी संस्थाओं को मांग अनुसार खाद दिया जाये ,कृषि पम्पों की बिजली 10 घण्टे दी जाये, वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारी,अधिकारी को शासकीय नियम अनुसार स्थान परिवर्तन किये जाये सहित 11 सूत्रीय मांगे शामिल हैं
मांगे पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली के साथ राजधानी भोपाल का कूच किया गुरुकुल कॉलेज के पास बैरसिया स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने किसानों को रोक किसानों की समस्या सुनी किसान संघ ने बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा को 11 सूत्रीए मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एसडीएम ने तहसील स्तर किसानों की मांग जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया साथ ही एसडीएम ने भोपाल कलेक्टर से भी टेलीफोन पर किसान संघ के जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत से बात कर जल्द किसानों की मांगों का निराकरण करने के बाद कही इसके बाद भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता वापिस बैरसिया लौट गए