डॉ. संदीप गुप्ता ने एमपी पीएससी की प्रथम श्रेणी अधिकारी मेडिकल विशेषज्ञ में प्रदेश में हासिल किया छठवां स्थान,
सरई। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती — यह बात एक बार फिर सिद्घ कर दिखाई है सरई निवासी डॉ. संदीप कुमार गुप्ता (एमडी) ने। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा घोषित मेडिकल विशेषज्ञ (क्लास-वन अधिकारी) परीक्षा परिणाम में डॉ. संदीप गुप्ता ने प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि समूचे सरई नगर एवं सिंगरौली जिले का नाम गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को जारी चयन सूची में मेडिकल स्पेशलिस्ट पद (मुख्य भाग – 87 प्रतिशत पदों हेतु) के अंतर्गत जारी परिणाम में डॉ. संदीप का नाम क्रमांक 6 पर सम्मिलित है। यह चयन चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी अधिकारी पद हेतु किया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पूरे सरई नगर में हर्ष की लहर है। नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयाँ दी हैं। डॉ. संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार को देते हुए कहा कि “मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुँचाना है।”डॉ. संदीप के पिता कन्हैया लाल गुप्ता सरई क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी हैं, जिन्होंने सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
डॉ. संदीप की धर्मपत्नी, डॉ. रोशनी गुप्ता, भोपाल में ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग में अध्ययनरत हैं। वे चिकित्सा क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं और समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने की दिशा में सक्रिय हैं।वहीं छोटे भाई डॉ. कैलाशचंद्र गुप्ता वर्तमान में भोपाल में एमडी (बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) के रूप में अध्ययनरत हैं और शिशु स्वास्थ्य सेवा को अपना जीवन उद्देश्य मानते हैं। उनकी पत्नी डॉ. सौम्या गुप्ता भी भोपाल में एमडी(फार्माकोलॉजी) की पढ़ाई कर रही हैं तथा दवा अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य समर्पित कर रही हैं।डॉ. संदीप गुप्ता की इस ऐतिहासिक सफलता ने सरई की धरती को गौरव से भर दिया है। उनके परिवार की यह उपलब्धि न केवल सरई नगर बल्कि पूरे सिंगरौली जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।