सीधी- सिंगरौली NH39 पर सांसद ने किया हवन 12 साल से निर्माणाधीन है यह नेशनल हाईवे

सीधी- सिंगरौली NH39 पर सांसद ने किया हवन 12 साल से निर्माणाधीन है यह नेशनल हाईवे

 

आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा में निकले सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा और पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह ने 12 सालों से बन रही निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच- 39 पर बाधा निवारक हवन किया जिसमें सिंगरौली जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह, पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रहे।हवन कार्यक्रम में एमपीआरडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।एनएच-39 के शीघ्र निर्माण,सुचारु संचालन और भविष्य में सडक़ से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान का संकल्प लिया गया,यह हवन सुरक्षित, बाधा मुक्त और जनहितकारी मार्ग निर्माण की दिशा में एक शुभ पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह हवन विकास की यात्रा को और गति देगा।पर इस हवन वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब इस सड़क का निर्माण नेताओं के बस में नहीं भगवान भरोसे है