रीवा में ‘ऑपरेशन 2.0’ के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
रीवा: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन 2.0’ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. सेमरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से 6 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल ज़ब्त की गई है. ज़ब्त किए गए सामान की कुल कीमत 2 लाख रुपये आँकी गई है.यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत, उप पुलिस महानिरीक्षक हेमंत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मिश्रा और एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में की गई. सेमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस ने बताया कि (उनि) लंकेश वर्मा को 27 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल पर गांजा बेचने के लिए ले जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर, उनि लंकेश वर्मा ने आरक्षक सुजीत शर्मा और शिवम सिंह के साथ मिलकर सेमरी तिराहा ओबरा रोड पर घेराबंदी की. जैसे ही मोटरसाइकिल वहाँ पहुँची, पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया. हालांकि, मोटरसाइकिल चला रहे आरोपी अस्लम खान (उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम चौरा, थाना सेमरिया) को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. आरोपी के पास टंगे झोले की तलाशी लेने पर, उसमें 6 किलो 10 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 20 हज़ार रुपये है.पुलिस ने गांजा के साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 80 हज़ार रुपये कीमत की काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. पुलिस ने आरोपी अस्लम खान के खिलाफ थाना सेमरिया में अपराध क्रमांक 709/25 के तहत धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.