मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

 

श्योपुर, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत विजयपुर में धरती ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति विजयपुर, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ एसएन बिंदल, बीपीएम श्री दिलीप दंडोतिया, बीसीएम श्री कमल किशोर, बीईई श्री साहिब कुरैशी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री ज्योति चतुर्वेदी एवं पर्यवेक्षक सुश्री रामा माहुर, श्री दशरथ अहिरवार प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सहित आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
इस दौरान सहरिया जनजाति बाहुल्य 30 ग्रामों की आंगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ता को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा ग्रामों में गठित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के पंजीयन तथा मुख्यमंत्री जननी शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण आदि पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये गये