शिक्षकों को मिला जीवन कौशल प्रशिक्षण

शिक्षकों को मिला जीवन कौशल प्रशिक्षण

 

श्योपुर,कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के कराहल विकासखंड में बालिकाओं के बेहतर भविष्य को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट ने जिला शिक्षा केंद्र श्योपुर के सहयोग से कराहल के 74 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय जीवन कौशल शिक्षक प्रशिक्षण का दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह प्रशिक्षण 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक एकलव्य आवासीय विद्यालय, कराहल में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आत्म-जागरूकता, प्रभावी संवाद, सामाजिक जागरूकता, आत्म-क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता, दृढ़ता से अपनी बात रखने और किशोरावस्था में होने वाले बदलावों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों श्री चरण सिंह धाकड़, सुश्री पूजा कुमारी, श्री वीरेंद्र कुमार और श्री हरिशंकर शर्मा ने इन विषयों पर गहन प्रशिक्षण और अभ्यास करवाए, जिससे शिक्षकों में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण विकसित हुआ। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के प्रोग्राम ऑफिसर श्री बबलू यादव और सुश्री गीतिका अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप बालिकाओं के लिए जीवन कौशल शिक्षा की अत्यंत आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।