आज का हिन्दू युवा नशे में भटक रहा है देश धर्म के लिए कार्य करना चाहिए
मंडलेश्वर / हिंदू जागरण मंच जिला बड़वाह की जिला बैठक आज अहिल्या रिजॉर्ट महेश्वर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संपन्न हुई बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य निलेश वर्मा, समीर माहुले ,भूपेंद्र सिंह चौहान नेतृत्व में पदाधिकारी शामिल हुए संगठन ने आगामी दिनों पर होने वाले कार्यक्रम आयोजन पर जोर दिया संगठन के प्रांतीय सदस्य वर्मा ने कहा कि हिंदू संगठन आज से नहीं वर्षों से जागृत समाज को कर रहा है वर्तमान में विशेष वर्ग हिन्दू समाज के नव युवकों को टारगेट बनाकर उनके घर तबाह करने की कोशिशें कर रहे है आज के युवा को नशे का आदि बनाकर उन्हें भटकाया जाता है शासकीय जमीनों पर कब्जे कर हड़पा जा रहा लगभग बड़वाह महेश्वर तहसील में पांच सो करोड़ की सम्पति पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ हिन्दू संगठन को रोकना चाहिए संगठन का एक ही मकशद संगठित रहो मजबूत बनो स्वलंबी बनो ,नारी का सम्मान करो । हिंदू जागरण मंच आगामी दिनों में शिक्षिका सम्मान समारोह कार्यक्रम , हिंदू संगठन समाजजनों सम्मेलन तथा संगठन टोलिया बनाना कार्यक्रम आयोजन होना है ।
हिंदू जागरण जिला बड़वाह कार्यक्रम बैठक में भूपेन्द्र सिंह चौहान, कल्याण जी तंवर, त्रिभुवन तोमर,संतोष मौर्य, श्याम मेवाड़े, भावना दीदी, हेमंत जी ,योगेन्द्र सिकरवार ,अनिल राठौड़,कमल जी पंवार सहित पदाधिकारी शामिल हुए ।