अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव सुजानपुर में रामलीला मंचन के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने जमकर उत्पाद मचाया। पहले आरोपी ने रामलीला का मंचन रोकने की कोशिश की और पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की। जब कमेटी के अध्यक्ष ने उसे वहां से जाने के लिए कहा तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की।
आरोपी ने तमंचा निकाल लिया और कमेटी के अध्यक्ष पर फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के लोग भी घबराकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा और उससे जैसे-तैसे करके तमंचा छीना। अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
फायरिंग में बाल-बाल बचे कमेटी के अध्यक्ष
गांव सुजानपुर निवासी अंकुर भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि वह गांव में पिछले कई सालों से रामलीला का आयोजन करा रहे हैं। वह रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हैं। सोमवार रात को भी रामलीला का आयोन चल रहा था, तभी वहां पर गांव का ही रहने वाला पंकज उर्फ बंटी आ गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही थाने में आधा दर्जन से ज्यादा नामजद मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी ने पहले रामलीला बंद कराने की कोशिश की, जब उन्होंने उसे रोका तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचे।
पुलिस कर्मियों ने आरोपी से छीना तमंचा
रामलीला के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मी मौजूद थे। जैसे ही उन्हें हंगामे और फायरिंग की सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी से तमंचा छीन लिया और उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर खैर दुष्यंत तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।