मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत कम्पनियों का पंजीयन कर लक्षपूर्ति करें :-चंद्रशेखर शुक्ला

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत कम्पनियों का पंजीयन कर लक्षपूर्ति करें :-चंद्रशेखर शुक्ला

सिंगरौली में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वन करे एवं सीएम सीखो कमाओं योजना अंतर्गत कम्पनियों का पंजीयन कर लक्ष्यपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करे।
उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में निहित किए गए बिंदुओ के निराकरण तथा प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करे और पीएम जनमन एवं धरतीआबा अभियान अंतर्गत बिंदुओ की समीक्षा करते हुये कहा कि निर्धारित किए गए आयुष्मान कार्ड के लक्ष्यो की शत-प्रतिशत पूर्ति करे। कलेक्टर ने संबल योजना के लंबित प्रकरणो का निराकरण करने के साथ-साथ परिवहन विभाग एवं खनिज विभाग को ओवर लोडिंग वाहनों की जॉच करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, प्रशांत त्रिपाठी, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नंदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, देवेन्द द्विवेदी सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे