अधियरिया गांव की पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त आवागमन प्रभावित, कठदहा पंचायत का मामला

अधियरिया गांव की पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त
आवागमन प्रभावित, कठदहा पंचायत का मामला

सरई जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत कठदहा स्थित अधियरिया गांव की एक पुल कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। जहां बड़े वाहनों का आना-जाना करीब-करीब ठप है।
जानकारी के अनुसार कठदहा ग्राम पंचायत के अधियरिया गांव स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से जहां दुर्घटना की आशंका पिपरी, कठदहा, बभनी, अधियरिया एवं पठारीदह के लोगों का इसी मार्ग से आना-जाना होता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पंचायत के सरपंच-सचिव को भी भलीभांति हैं। लेकिन आज तक क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य नही कराया जा सका है। जिसके चलते रात के समय हादसे का भी राहगीरो को डर सताता रहता है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है।