कोयला खदान में हादसा, ट्रेलर से युवक की मौत

कोयला खदान में हादसा, ट्रेलर से युवक की मौत
सुरक्षा नियमों के अनदेखी का आरोप , नहीं हुई शिनाख्त

शक्तिनगर एनसीएल दुद्धिचुआ कोयला खदान के परिसर में आज दिन सोमवार की दोपहर हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना ट्रेलर के चपेट में आने से हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को एनटीपीसी शक्तिनगर के संजीवनी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
हादसा आज दिन सोमवार की दोपहर 2 बजे के करीब दुद्धिचुआ खदान क्षेत्र में स्थित कोल डिस्पैच बैरियर के पास हुआ। बैरियर के समीप ट्रक ट्रेलरों का पार्किंग स्थल है।
बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर चालक वाहन को पीछे कर रहा था। इसी दौरान चपेट में आकर लगभग 22 वर्षीय युवक कुचल गया और मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोल प्रबंधन के अधिकारियों में खलबली मच गई। घटना स्थल पर काफी संख्या में ट्रक ट्रेलर चालक, संविदा कर्मचारी सहित अन्य एकत्रित हो गए। कर्मियों ने हादसे के लिए सुरक्षा नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक की शरीर ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से इस तरह कुचल गया कि पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। इस मामले में कोल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई। अधिकारी यह बता पाने में विफल रहे हैं कि मृतक कौन है और प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना आइडेंटिटी के कैसे पहुंचा। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेलर को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।