अटेर का किला देखने गए चार युवक चंबल नदी में डूबे, 2 की मौत।
दरअसल मामला भिंड जिले की अटेर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुरा गांव का है जहां शादी के कार्यक्रम में आए युवक जोकि अटेर का किला देखने के लिए गए थे तभी चंबल नदी में नहाने पहुंच गए जिससे चारों युवक नदी में डूब गए। 2 युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया तो वही एक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दूसरे की तलाश जारी है। चार युवकों में से राजू राठौर 22 बर्ष,अर्जुन राठौर 20 वर्ष दोनों निवासी अम्वाह जिला मुरैना,ब्रज राठौर 23 बर्ष निवासी गुड़गांव दिल्ली,रामनिवास राठौर उम्र 22 साल निवासी हिम्मतपुरा।
इनमें से ब्रज राठौर एवं रामनिवास को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तो वहीं अर्जुन राठौर के शव को चंबल नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिंड पहुंचाया गया। तो वही राजू राठौर को ढूंढने के लिए रेस्क्यू जारी है।