राजगढ़ जिले के तूती तुलसीनगर गाँव से सनसनी खेज हत्या का मामला आया सामने
दिन दहाड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग की लठ मारकर की हत्या,,,बुजुर्ग को पहले खेत पर बुलाया ,,फिर दिया हत्या को अंजाम
*बोड़ा थाना प्रभारी पहुँचे मोके पर लिया जायजा।**
राजगढ़ जिले के बोड़ा क्षेत्र के तूती( तुलसीनगर )गांव में आज शुक्रवार को गांव के
**सुरेश पिता चंदर सिंह राजपूत तूती ने मृतक 70 वर्षिय बुजुर्ग प्रभुलाल पिता प्रताप वर्मा ***को खेत पर बुलाकर दारू पार्टी की बाद में सुरेश ओर प्रभुलाल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो सुरेश राजपूत ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को लठ से मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सुरेश राजपूत फरार होने में कामयाब हो गया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 ओर बोड़ा पुलिस ।
वीओ 2
दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बोड़ा पुलिस ने फिलहाल बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौप दिया ओर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
*वहीं बोड़ा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे का कहना है ..की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ पूरी घटना को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी।