थाना प्रभारी बिछिया जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा मोबाइल एवं पर्स लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

थाना प्रभारी बिछिया जगदीश ठाकुर एवं हमराह स्टाफ के द्वारा मोबाइल एवं पर्स लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

दिनांक 27/5/21 को फरियादी हरि सिंह डाकर उर्फ भूरा पिता शंकरलाल उम्र 32 वर्ष निवासी लहचोरा थाना कैलारस जिला मुरैना द्वारा थाना बिछिया पुलिस को मोबाइल,पैसा, बैग लूटने की रिपोर्ट करने पर थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर एवं एवं हमराह स्टाफ के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए बैसा गांव में मुकुन्दपुर रोड पर दबिश देकर लूट के आरोपियों 1- पुष्पराज साकेत पिता तुलतुल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी बैसा थाना बिछिया रीवा, 2- राजभान पांडे उर्फ पण्डा पिता शिव बालक पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी बैसा थाना बिछिया रीवा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों से लूट के 2 नग मोबाइल ( सेमसंग कंपनी एवं ओप्पो कम्पनी) एवं 500/- रुपए , 1 बैग बरामद किया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 392,34 ताहि के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया।

**जप्त मशरूका**-
1- दो नग मोबाइल ( सेमसंग कंपनी एवं ओप्पो कम्पनी) कुल कीमती 20,000/- रुपए ।
2- 500/- रुपए नगद , 1 बैग जप्त किया गया।

**आरोपी**
1- पुष्पराज साकेत पिता तुलतुल साकेत उम्र
20 वर्ष निवासी बैसा थाना बिछिया रीवा,
2- राजभान पांडे उर्फ पण्डा पिता शिव बालक
पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी बैसा थाना बिछिया
जिला रीवा।
**कार्यवाही टीम**
उप निरी. जगदीश ठाकुर, क.उपनिरी. एल बी सिंह, क.सहा.उपनिरी. रामनाथ पटैल, प्र.आर. तुलसीदास,आरक्षक प्रदीप दुबे, आर. सुफल द्विवेदी, आर. संदीप,