साकार फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रामा सेंटरआदिवासी छात्रावास एवं गरीब बस्तियों में जाकर बांटे जा रहे हैं राशन

साकार फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रामा सेंटरआदिवासी छात्रावास एवं गरीब बस्तियों में जाकर बांटे जा रहे हैं राशन

 

सिंगरौली जिले में साकार फाउंडेशन के अध्यक्ष आरती बंसल एवं उनकी टीम के द्वारा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए ट्रामा सेंटर एवं गरीब बस्तियों में जाकर बांटे जा रहे हैं मास्क सैनिटाइजर एवं राशन काढ़ा साकार फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती बंसल द्वारा बताया गया कि ओबीसी छात्रावास जो कि 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है उसमें भी लगातार भोजन नाश्ता एवं काढ़ा तीन टाइम वितरण किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया गया कि सैनिटाइजर मशीन का भी वितरण किया गया है साकार फाउंडेशन के अध्यक्ष आरती बंसल ने बताया कि मोरवा थाना कलेक्ट्रेट एसपी ऑफिस एसडीएम ऑफिस नगर निगम एवं कोतवाली थाने में मशीन लगाई गई है एवं बस स्टैंड में पानी फिल्टर मशीन लगाई गई है साथी रोड में कोविड-संक्रमण से जुड़े जागरूकता के लिए लिखवाया गया है इस अभियान में साकार फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती बंसल एवं अनुराग बंसल राकेश गोयल अमित अग्रवाल कमलेश सोनी नितिन दुबेदी भावेश मिश्रा के साथ टीम के कई लोग लगे हुए हैं साकार फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि यह अभियान करीब 50 दिनों से चलाया जा रहा है जब तक जिला संक्रमण से मुक्त नहीं होता तब तक लगातार ए अभियान चलाया जाएगा