कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने में सफल हो रहा उपखण्ड प्रशासन
चितरंगी उपखंड अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप इस तरह भयावह रुप ले रहा था जिस पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए मुश्किल भरा काम साबित हो रहा था पर कहा गया कि हिम्मत नहीं हारने वाले की जीत सदैव ही हुई है। जो जिला कलेक्टर आर आर मीणा के आदेशानुसार एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु की गई मोर्चाबंदी से खंड प्रशासन में पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आशाकार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं, एवं पंचायत सहित समस्त विभागों के अथक परिश्रम का नतीजा रंग लाया जो पॉजिटिविटी दरों में कमी एवं रिकवरी रेट में खासा इजाफा हुआ है तो खिरवा, बुढ़ाडोल, चितरंगी,ओड़नी, खुरमुचा, तमई केवटली सहित समस्त गावों की स्थिति पूर्णता संक्रमण पर नियंत्रण होने की राहत भरी खबर से चितरंगी उपखंड में अब जीत की ओर अग्रसर होने की आशा बढ़ गई है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसडीएम नीलेश शर्मा ने बताया कि शासन के द्वारा समय समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन श्रीमान कलेक्टर महोदय के दिशानिर्देश व नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु निरंतर संघर्ष जारी है जिनके फलस्वरूप अब स्थिति नियंत्रण के कगार पर है जो धीरे-धीरे हम सब आनलांक की ओर अग्रसर हो रहे हैं।आगे उन्होंने बताया कि 31 मई आगामी आदेश तक जिले में टोटल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।और डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करते रहना होगा अभी हम खतरे से बाहर नहीं सतर्कता में ही समझदारी है।